महिला पंचायत

by
" 30 मार्च 1990 का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में खास दिन था । उस दिन छत्तीसगढ़ महिला जागृति संगठन और छत्तीसगढ़ महिला मुक्ति मोर्च ने महिला पंचायत बनाई । 30 मार्च को उसकी पहली बैठक रायपुर में हुई । उसमें देहज के कारन सताई, पति द्वारा मारी - पीटी या छोड़ी औरतों पर चर्च हुई । यह तय किया गया कि महिला पंचायत देश के स्त्री संबंधी कानूनों के आधार पर ही फैसले देंगी । परिवार में स्त्रियों के क्या कर्तव्य और अधिकार हैं, समाज के नियम और मूल्यों के आधार पर तय किए जाएंगे । औरतों के अधिकारों की उचित सीमा तय की जाएगी । " आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagram Vikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
4