बच्चे क्यों मरते हैं? कारण और बचाव के उपाय

by
"परिवार के हर सदस्य को मालूम होना चाहिए कि बच्ची के जन्म से मां बनने तक और उसके बाद भी उसका स्वस्थ और मजभूत होना ज़रूरी हैं । स्वस्थ मां के स्वस्थ बच्चा ही होगा और उसके मरने की संभावना कम होगी । मां शिक्षित होगी तो बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा और उसकी देखभाल भी ठीक होगी । गरीबी की उपेक्षा अज्ञानता के कारण बच्चे अधिक मरते हैं। सफाई की ज़रुरत पर जोर दिया जाए । " आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagarm Viikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
3