'समुदाय' : समस्तीपुर का शिक्षा शिविर

by
"हर दिन शाम को दिन भर के कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जाता था । शिविर की गतिविधियों की आलोचना , समस्याए और उनके समाधान पर चर्च की जाती थी । स्त्रियों ने इन सबमे बड़े खुले दंग से भाग लिया । जिन समूहों ने ठीक दंग से स्वास्थ्य कार्यक्रम को समझ लिया था समुदाय की ओर से उन्हें दवाओं का एक किट भेंट किया गया । शिविर आयोजकों ने इस बात के लिए विशेष ख़ुशी जाहिर की कि बिना पढ़ी - लिखी स्त्रियां भी स्वास्थ्य कार्यकर्ती का काम कर सकती हैं और पिछड़े इलाकों में भी कार्यक्रम को कारगर बनाया जा सकता हैं । आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagarm Viikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
2