Jo Pyaar Se Bhara Hai/ जो प्यार से भरा है

यह गीत हर धर्म में प्रचलित उन रीति-रिवाज़ों और परम्पराओं का निंदा करता है जो औरत और मर्द में असमानता को बढ़ावा देते हैं। ऐसी परम्पराएं भारतीय संविधान जो की हर तरह की बराबरी का हिमायत करता है, उसके सख्त खिलाफ हैं । यह गीत एक सांस्कृतिक क्रांति की आह्वान करते हुए कहता है की बदलाव की शुरुआत खुद से और अपने परिवारों से ही संभव है।
Duration Language
00:04:46
Producer Voices
Runu Chakraborty
Ranu Bhogal
Meenu Vadera
Manisha Chaudhary
Kamla Bhasin