सिर्फ़ कानून बनाना काफ़ी नहीं

आमने-सामने
by मारिया रोज़ारियो-चेनत्रोने / Ref मारिया रोज़ारियो-चेनत्रोने
'पॉक्सो' कानून का पास होना बच्चों के लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करने की दिशा में एक अत्यंत सकारात्मक कदम है पर इस कानून का बन जाना बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की समस्या को हल करने की अंतिम कड़ी कदापि नहीं है। अब राज्य और केंद्र सरकार पर यह ज़िम्मेदारी आती है कि वे समय समय पर सामान्य जनता ख़ास कर बच्चों को इस कानून के प्रावधानों के बारे में जागरूक करें तथा इस कानून का कुशल कार्यान्वयन सुनिश्चित करें।
Editor Translator Photographer Publisher
Jagori
Page count Languages Volume Compiler
3