किशोरियों की तस्करी: दर्जा व प्रभाव

by रंजना कुमारी / Ref रंजना कुमारी
यह लेख मानव तस्करी के संगठित अपराध के सन्दर्भ में इस बात की ओर ध्यान खींचता है कि लैंगिक भेदभाव तथा गरीबी के कारण लड़कियां, बच्चें व औरतें तस्करी के प्रति ज़्यादा भेद्य होते हैं। इस परिस्थिति की गंभीरता अनुपयुक्त कानून व नीतियों की वजह से और गहरी होती जाती है।
Editor Translator Photographer Publisher
Jagori
Page count Languages Volume Compiler
3