किनारों पर उगती पहचान []

फरकों की राजनीति के नए नारीवादी आयाम
by आभा भैया
यह किताब समाज के हाशिए पर जीने वाली औरतों के जीवन की दस्तावेज़ है। इसमें जागोरी की कार्यवाही पर आधारित नारीवादी शोध का ब्यौरा है। तीन भागों में बँटी इस किताब के पहले भाग में औरत-औरत के फर्क को समझने की कोशिश की गई है। दुसरे भाग में छह एकल औरतों की जीवनियां हैं। तीसरे भाग में शोध प्रक्रिया की प्रणाली, सर्वे की प्रश्नावली आदि दी गई है।
Editor Translator Illustrators Publisher
आभा भैया Rajkamal Prakashan
Page count Languages Volume Edition
448