अधिकार और सम्मान: जयपुर महिला घरेलु कामगार

by सुरभि टंडन मेहरोत्रा
यह अध्ययन जयपुर के अंशकालिक (पार्ट टाइम) घरेलू कामगारों के काम करने और रहने की स्थिति पर अंतर्दृष्टि देता है। इस रिपोर्ट में घरेलू कामगार जो समाज के गरीब और अशिक्षित खंड से हैं, उनकी भेद्यता (वल्नेरेबिलिटी) पर प्रकाश डाला गया है। यह प्रयास घरेलू कामगारों को जयपुर में संगठित करने की तथा उन्हें अपने काम के नियम और शर्तों के लिए बातचीत करने में सक्रिय बनाने की दिशा में पहला कदम है।
Editor Translator Editor
Publisher
Report Publisher: 
Jagori
City Languages Volume Compiler