मंगल कामना सिर्फ पुरुष के लिए !

by रशिम स्वरुप जौहरी / Ref रशिम स्वरुप जौहरी
"जीवन- मृत्यु ज़िंदगी की वास्तविकता हैं । जिसने जन्म लिया हैं वह मरेगा भी । जो औरतो सब सुहाग चिन्ह पहनती हैं , पति की लंबी उम्र के लिए व्रत - उपवास करती हैं उनके पति की मृत्यु क्या उनसे पहले कभी नहीं होती ? यह सब रिवाज़ औरत- मर्द में भेदभाव करते हैं । औरतों पर पाबंदी लगाते हैं कि वे अपनी मर्ज़ी से सज - संबर भी न सकें । औरतें यह कभी न सोचें कि मर्दो के मुकाबले उनका जीवन कम कीमत रखता हैं । " आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagram Vikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
2