पंचायत विधेयक क्या हैं ?

by रेणुका मिश्रा / Ref रेणुका मिश्रा
"...स्त्रियों के संबंध में उठता हैं वह यह हैं अमीर व ऊंची जाति के प्रभावशील लोगो के रिश्ते वाली महिलाओं को चुन लिया जाएगा । उनकी आवाज़ वही होगा जो उनके प्रति या रिश्तेदार कहेंगे ? यहा खतरा हैं , पर इसके प्रति सावधान रहना तथा महिलाओं के समूहों के लिए ज़रूरी हैं कि इसे समक्षें । इसके प्रति जागरूक रहें तथा ऐसी महिलाओं का यचन करें जो न केवल महिलाओं से संबंधित सवालों पर हस्तक्षेप करें बलिक गाव के मसलों में सक्रिय भूमिका निभाएं । " आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagram Vikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
3