अख्तर के अब्बा कौन?

by अनीता रामफल / Ref अनीता रामफल
"जैसे जब कोई नर्स कहता हैं तो हमेशा महिला की छीप सामने आती हैं ...ख़ैर यह तो हम जानते हैं कि इंजीनियरों में महिलाओं कि तादाद कम हैं पर ऐसा क्यों हैं? क्या यह इसलिए कि महिलाओं में इंजिनियर बनने कि 'क्षमता' नहीं हैं ? पर यह 'क्षमता' होती क्या हैं और कहा से जाती हैं? क्योंकि अवसर और अनुकूल माहौल मिलने पर महिलाए इंजिनियर भी बनती हैं , वैज्ञानिक , वकील या डॉक्टर भी! " आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagarm Viikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
3