औरतों की स्थिति में बदलाव कहा !

by सुहास कुमार / Ref सुहास कुमार
" नारीवादी सोच में जो बराबरी की मांग की जा रही हैं वह " स्थिति " संबंधित हैं । इसका मानना हैं कि स्थिति में सुधार आने से दशा में सुधार ज़रूर आएगा । जब कि दशा में सुधार आने से ज़रूरी नहीं हैं कि स्थिति में सुधार आए । स्थिति में बदलाव का मुर्द्द बहुत गहरा हैं । सोच व व्यवहार में बदलाव से जुड़ा हैं । " आगे पढ़िए... बदलाव आए भी तो कैसे । हमारा लक्ष्य ही केवल दशा सुधारना रहा हैं । सच्चाई तो यह हैं कि केवल दशा सुधरने भर से स्थिति में फर्क नहीं आ जाता हैं । स्थिति में बदलाव आने के लिए वयक्तिगत व सामाजिक सोच में बदलाव आना ज़रूरी हैं । " आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagarm Viikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
3