जनसंख्या, पर्यावरण व विकास पर एक नारीवादी नजरिया

by कमला भसीन / Ref कमला भसीन
" विकास, पर्यावरण और जनसंख्या के संबंधों को समझना ज़रूरी हैं और या देखना भी ज़रूरी हैं कि इन सब बातो का गरीबो और औरतो पर क्या असर पड़ रहा हैं? ... औरतो और मर्दो को अच्छे , सुरक्षित गर्भ निरोधक प्राप्त ही ताकि वे अपनी मर्ज़ी से अपने परिवार को सुनियोजित कर सके । परिवार नियोजन की ज़िमेदारी स्त्री और पुरुष दोनों को उठानी होगी । इसके लिए ज़रूरी हैं महिलाओं की स्थिति सुधारना , उन्हें सशक्त बनाना । एक समग्र सोच और समग्र विकास के बिना परिवार नियोजन की बात करना गरीब और स्त्री - द्रोही हैं और इसलिए गलत हैं । " आगे पढ़िए
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagarm Viikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
3