महिला शक्तिकरण सफर भी और मज़िल भी

by विशेष सवाददाता / Ref विशेष सवाददाता
"आज अनेक संस्थाएं शहरों , गावो और पिछड़े आदिवासी इलाको में औरतो के साथ काम कर रही हैं । उनके काम के दायरे काफी अलग - अलग भी हैं । कुछ का ज़ोर औरतो की आमदनी बढ़ाने वाले कामों पर हैं कुछ औरतो को शिक्षित करने में लगी हैं । कुछ अन्य संस्थाएं औरतो में जागरूकता लाने के काम से जुडी हैं । उन्हें संगठित कर रही हैं । इन सभी रास्तो को अपनाने के पीछे उनका मकसद एक ही हैं । औरत को ताकतवर बनने में उसकी मदद करना । आज तक की उसकी आधीनता को ख़त्म करना । एक स्वतन्त्र वेक्ति के रूप में उसकी पहचान बनाना । " आगे पढ़िए…
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagarm Viikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
2