अनपढ़ की पीड़ा

by राज्य संदभॅ केंद्र / Ref राज्य संदभॅ केंद्र
" बहुतो के मन में साक्षर होने की अभिलाषा हैं, लेकिन " भूखे भजन न होए गोपाला ", पर पहले उन्हें रोज़ी - रोटी जुटाने के लिए काम देना होगा जब तक सरकार आथिक परिस्थिति में सुधार लाने की साथ - साथ कोशिश नहीं करती तब तक साक्षरता की योजनाएं कैसे सफल हो पाएंगी ? ... पुराणी धारण कि पढ़- लिखा कर क्या होगा ख़त्म करनी होगी । ऐसे भी लोग हैं जो दिल से पढ़- लिख लेना चाहते हैं । उनके रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करना होगा । " आगे पढ़िए...
Editor Translator Photographer Publisher
Sevagarm Viikas Sansthan
Page count Languages Volume Compiler
2