बदलते समय में नारीवादी आंदोलन के समक्ष चुनौतियाँ

जेंडर कोर्स
by जागोरी
इस रिपोर्ट में जागोरी द्वारा अप्रैल 2012 में आयोजित जेंडर कोर्स की गतिविधियों का विवरण किया गया है। इस कोर्स के अंतर्गत विभिन्न सत्रों में हिंसा, शहर पर अधिकार, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण, इत्यादि जैसे पहलुओं पर विस्तारित चर्चा की गइ। साथ ही जेंडर की अवधारणा व उससे सम्बंधित विभिन्न सत्तात्मक ढांचों को नारीवादी नज़रिये से सोचने-समझने का प्रयास भी किया गया।
Editor Translator Editor
Publisher
Report Publisher: 
Jagori
City Languages Volume Compiler